झारखण्ड । बाबा की वेशभूषा में लोगों के आभूषणों को डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। कार में सवार होकर आने वाले गिरोह के लोग नेशनल हाईवे से निकलने वाले लोगों से रास्ता पूछने के बहाने रोक लेते हैं और फिर बातों में उलझाकर उनके साथ ठगी करके चले जाते हैं। छह माह पहले भी गिरोह ने सदर थाना क्षेत्र के एरिया में चार वारदातों को अंजाम दिया था, लेकिन जब पुलिस सक्रिय हुई तो गिरोह एरिया को छोड़ गया।
सोमवार को फिर से गिरोह के लोगों ने दस्तक दी है। जहां पर गांव किनाना के निकट मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को गांव पिंडारा का रास्ता पूछने के बहाने रोक लिया और उनकी दो सोने की अंगूठी व पांच हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया।