उत्तर प्रदेश की राजधानी के मलिहाबाद कस्बे के चांदपुर गांव के पास हरदोई हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया और कार के डीसीएम से टकराने से तीन मेडिकल छात्रों की मौत हो गई है. जबकि एक अन्य घायल और उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात करीब ढाई बजे एक तेज रफ्तार कार का पहिया गड्ढे में चला गया और इसके कारण कार बेकाबू हो गई और सड़क के दूसरी तरफ डीसीएम से टकरा गई. जिसके बाद कार पलट गई और इस हादसे में कार में सवार इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहे तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्रों को बड़ी मुश्किल से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल छात्र को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. कार हादसे में मरने वाले मेडिकल छात्रों की पहचान रामपुर के बदायूं वली मस्जिद निवासी अयान अहमद खान, सिविल लाइंस के अमन अंसारी और कानपुर के अनवरगंज निवासी अशरफ के रूप में हुई है. वहीं घायल छात्र की पहचान सैयद ताहा रिजवी के रूप में हुई है और वह लखनऊ के कल्याणपुर का रहने वाला है. चारों छात्र इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस दूसरे साल की पढ़ाई कर रहे थे और रात में रामपुर से लखनऊ लौट रहे थे.