भोपाल । राजधानी में रेलवे ने विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तो चालू कर दिया है लेकिन यहां सिनेमा घर, शापिंग माल और पांच सितारा होटल की सुविधाएं चार माह बाद भी नहीं मिली है। अभी भी शापिंग माल के लिए कम से कम एक साल तक इंतजार करना पड़ेगा। सिनेमा घर व पांच सितारा होटल का तो ठिकाना नही है। सार्वजनिक-निजी भागीदारी से विकसित कराए गए स्टेशन पर यात्रियों को ये सुविधाएं देने के वादे किए थे जो समय के साथ नहीं मिल पाई हैं। अभी प्लेटफार्मों पर यात्रियों को एयर कांकोर , ट्रैक के नीचे अंडरग्राउंड सब-वे, आकर्षक डिजाइन वाले कवर ओवर प्लेटफार्म शेड, ट्रेवलेटर, ऐस्केलेटर, लिफ्ट की सुविधा मिल रही है। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे का लक्ष्य यात्री सुविधाओं को पहले चालू कराना था जो करा दिया गया है। व्यवसायिक गतिविधियां डेवलपर कंपनी शुरू करने के लिए तेजी से काम कर रही है, कोरोना के कारण ये काम प्रभावित हुए हैं। अब इनमें गति आ रही है।
पीपीपी माडल के तहत रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के विस्तार के लिए यात्री सुविधाओं पर 100 करोड़ रुपये का खर्च किए हैं। यह राशि निजी डेवलपर कंपनी बंसल पाथ-वे हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड ने खर्च की है। रेलवे ने बदले में डेवलपर को स्टेशन परिसर में 17 हजार 245 स्क्वेयर मीटर जमीन दी है। जिस पर 350 रुपये से शापिंग काम्प्लेक्स, अस्पताल, विभिन्न् कार्यालय, सिनेमा, होटल व दुकानों के लिए भवन बनाए जाने हैं। इनमें से शापिंग माल व व्यवसायिक दफ्तरों के लिए तो भवन बनकर तैयार हो गए हैं। शापिंग माल के लिए बनाए भवन में शापिंग माल शुरू करने में कम से कम एक वर्ष का समय लगेगा। व्यवसायिक काम्प्लेक्स में कुछ दफ्तर शुरू हो गए है लेकिन होटल व अस्पताल के लिए भवन जाने वाले भवनों का अब तक निर्माण ही शुरू नहीं हुआ है।