बिलासपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री इंटर डिस्टिक एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका दूसरा मैच 14 मार्च को रायपुर के आरडीसीए मैदान में बिलासपुर ने दुर्ग के मध्य खेल रहे हैं। जिसमें बिलासपुर ने 15 मार्च को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट खोकर 252 रन बना लिए थे । आज सुबह 16 मार्च को बिलासपुर ने अपने पारी को आगे बढ़ाते हुए 119.2 ओवर में 301 रन बनाकर आउट हो गई। बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अल्तमश खान ने 80 रन और शुभम सिंह ठाकुर ने 50 रनों का योगदान दिया । दुर्ग की ओर से गेंदबाजी करते हुए जितेश कुमार वर्मा ने 3 विकेट आकाश सक्सेना और साहबान खान ने दो-दो विकेट आरिफ एवं करण शर्मा ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। और पहली पारी में बिलासपुर ने 15 रनो को बढ़त बना ली है। इसके पश्चात दुर्ग ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 58 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बना लिए थे। दुर्ग की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रारंभिक बल्लेबाज अर्पित श्रीवास्तव नाबाद 75 रन पर खेल रहे हैं इसके अलावा आदित्य सिंह ने 43 रनों का योगदान दिया और कप्तान तरुण यादव 19 रनों पर नवाद खेल रहे हैं । बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम सिंह ठाकुर और शुभम यादव ने दो-दो विकेट प्राप्त किए और 1 विकेट शेख़ साहिल हुसैन को प्राप्त हुए हैं। अब तक दूसरी पारी खेलते हुए दुर्ग ने 147 रनों की बढ़त बना ली है। कल दिनांक 17 मार्च को चौथे और अंतिम दिन का खेल खेला जाएगा। वही दूसरे मैदान में चल रहे बिलासपुर ब्लू बनाम रायपुर के मध्य मैच भिलाई के सेक्टर 10 में खेला गया। जिसने कल दिनांक 15 मार्च को रायपुर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 406 रन बना लिए थे। और आज सुबह अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 118.2 ओवर में 456 बनाकर पूरी टीम आउट हो गई । रायपुर की ओर से आज के दिन बल्लेबाजी करते हुए इयान कॉस्टर नाबाद 67 रन और सुमित रूईकर ने 23 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजकमल चौधरी सबसे अधिक चार विकेट अतुल शर्मा ने 3 विकेट और मोहम्मद शाहनवाज हुसैन ने दो विकेट प्राप्त किए । इसके पश्चात बिलासपुर ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए 43.2 ओवर में मात्र 158 बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। बिलासपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मयंक ज्यादा ने 49 रन राजकमल चौधरी ने 30 रन रोहित नेतानी ने 20 रनों का योगदान दिया । रायपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुमित रूईकर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट प्राप्त किए और अमितेश पांडे दो एवं विशाल सिंह ने 1 विकेट प्राप्त किए। इस तरह रायपुर ने बिलासपुर ब्लू को पारी और 96 रनो से शिकस्त दी। इस मैच में रायपुर को बोनस अंक के साथ 7 अंक प्राप्त हुए और बिलासपुर ब्लू को 0 अंक ही मिले। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया
अल्तमश खान और शुभम सिंह ठाकुर की अर्धशतकीय पारी ने दिलाई बिलासपुर को पहली पारी में बढ़त
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय