50 दिव्यांगजनों में किया व्हीलचेयर का वितरण
भोपाल । मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने वर्ल्ड विज़न इंडिया संस्था द्वारा ‘हर बच्चे का संरक्षण है जरूरी’ कार्यक्रम अंतर्गत 5 जनजागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि वर्ल्ड विज़न इंडिया के माध्यम से भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों में जनजागरण के लिये 5 रथों की शुरूआत की गई है। यह रथ लगातार 12 दिनों तक शहर में प्रतिदिन 80 किलोमीटर की यात्रा कर बाल अधिकार, बाल विवाह, कोविड समेत विभिन्न विषयों के प्रति जनजागरूकता के प्रचार-प्रसार हेतु कार्य करेंगे।
वहीं नरेला विधानसभा के अन्ना नगर में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने वर्ल्ड विज़न इंडिया के सौजन्य से दिव्यांगजनों में 50 व्हीलचेयर का वितरण किया। उल्लेखनीय है कि सभी दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर प्रदान करने के पूर्व उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया गया था।
कार्यक्रम में वर्ल्ड विज़न डायरेक्टर सत्या प्रमाणिक, दिव्यांगता विभाग वर्ल्ड विजन से वेद एवेज़, अनिल नेवले, समाज सेवक शाहिल खान, समाज के गणमान्य नागरिक, लाभार्थी व बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी उपस्थित रहे।