दक्षिण अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 194 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 37.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला 23 मार्च को सेंचुरियन में खेला जाएगा। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। 34 रन तक बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। कप्तान तमीम इकबाल एक रन, लिटन दास 15 रन, शाकिब अल हसन शून्य, मुशफिकुर रहीम 11 रन और यासिर अली दो रन बनाकर आउट हुए।
दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया
आपके विचार
पाठको की राय