एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपनी आगामी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी आने फिल्मों से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं। इसी बीच जानकारी आ रही हैं कि एक्ट्रेस ने अपनी अवॉर्ड वीनिंग वेब सीरीज महारानी के दूसरे सीजन की शूटिंग को पूरा कर लिया है।
एक्ट्रेस ने पॉलीटिकल मुद्दों पर आधारित वेब सीरीज 'महारानी' के दूसरे सीजन की शूटिंग को पूरा कर लिया है। वेब सीरीज की शूटिंग को भोपाल, होशंगाबाद और जम्मू-कश्मीर में फिल्माया गया है। फिल्म की शूटिंग के बारे में बात करते हुए हुमा ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में फिल्म का काफी छोटा शेड्यूल शूट किया गया है। वहां महत्वपूर्ण कहानी को फिल्माया गया है। सीजन 2 बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न से भरा हुआ है।" करण शर्मा द्वारा निर्देशित इस राजनीतिक थ्रिलर वेब सीरीज को सुभाष कपूर ने लिखा।