KGF Chapter 2 का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। फिल्म में यश मुख्य भूमिका में हैं जबकि संजय दत्त विलेन अधीरा के किरदार में नजर आएंगे। रवीना टंडन भी एक खास भूमिका में दिखायी देंगी। यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल है।
कन्नड़ सिनेमा की फिल्म फ्रेंचाइजी केजीएफ का दूसरा भाग केजीएफ चैप्टर 2 अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है। केजीएफ 2 इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है, जिसका हिंदी बेल्ट के फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को फिल्म का पहला गाना तूफान रिलीज कर दिया गया। गाना कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम के साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया है।