भिलाई । शुक्रवार की रात भिलाई चरोदा निगम के वार्ड - 9 राजीव पारा में जमकर हंगामा हो गया। लोगों ने कांग्रेस पार्षद संतोष तिवारी पर मंदिर परिसर में बैठकर शराब पीने का आरोप लगाया। इसके बाद हंगामा मच गया। दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की बात भी सामने आ रहीं है। पार्षद और मोहल्लेवासियों के बीच गाली गलौच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दोनों पक्षों की शिकायत पर भिलाई -3 पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है।
भाजपा चरोदा मंडल द्वारा राइट टू रिकाल के तहत पार्षद को वापस बुलाए जाने की मांग को लेकर अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। वहीं कांग्रेस पार्षद तथा पूर्व नेता प्रतिपक्ष संतोष तिवारी इसे राजनीति से प्रेरित आरोप बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि सच कुछ और है बताया कुछ और जा रहा है। हारे हुए लोग उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।