जयपुर । धौलपुर में महिला के साथ गैंगरेप की घटना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे मुख्यमंत्री को किसी अबला की अस्मत से ज्यादा सिर्फ खुद की कुर्सी की चिंता है इस तरह की घटना से राजस्थान एक बार फिर से शर्मसार हुआ है। पूनिया ने कहा कि धौलपुर के कंचनपुर थाना क्षेत्र में खेत से लौट रही एक विवाहिता को गन पॉइंट पर लेकर उसके बच्चों व पति के सामने गैंगरेप किया गया और पुलिस अभी तक आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर पाई है राजनीतिक संरक्षण की वजह से अपराधी और पुलिस दोनों इस सरकार में फल फूल रहे हैं. प्रदेश में दलित महिला के साथ उत्पीडऩ की यह पहली घटना नहीं है ऐसी हजारों वारदात हो चुकी हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अशोक गहलोत के शासन में ना केवल राजस्थान की कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई है, ऐसा लगता है कि उन्हें किसी अबला की अस्मत बचाने की फिक्र नहीं है, उन्हें फिक्र है अपनी कुर्सी बचाने की।
सीएम साहब को कुर्सी की ज्यादा चिंता है-पूनियां
आपके विचार
पाठको की राय