भोपाल । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लाइन पर अब मध्य प्रदेश कांग्रेस के आगे बढ़ती दिख रही है। कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी द कश्मीर फाइल्स मूवी इन दिनों राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा बटोररही है। भोपाल के विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म को लेकर कंग्रेसी नेता बीजेपी पर हमलावर मोड़ में है। छत्तीसगढ़ के बाद अब इस फिल्म को देखने के लिए मध्यप्रदेश के कांग्रेसी नेता ही आगे आ रहे हैं। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने 21 मार्च को के साथ या फिल्म देखने लेकिन इसके लिए उन्होंने 50 ट्रिक टिकट बुक की है। पूर्व मंत्री शर्मा का कहना है कि 21 मार्च को कांग्रेसजन यह फिल्म देखेंगे। इसके बाद वे इसको लेकर मीडिया से चर्चा करेंगे। इसमें सभी फैक्ट सामने रखेंगे। आखिर क्या दिखाया गया और क्या नहीं। इस फिल्म को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर आए बयान के बाद यह और चर्चा में आ गई। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल के साथियों व बीजेपी विधायकों के साथ यह फि़ल्म देखी। फिल्म के रिलीज होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।
आज द कश्मीर फाइल्स देखेंगे कंग्रेसी, सिनेमा में 21 मार्च को देखने टिकट किए बुक
आपके विचार
पाठको की राय