बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने बताया 24 मार्च को न्यू मधुवन वाशरी का उद्घघाटन कोयला मंत्री आनलाइन के लिए सहमति मिली है। कोयला सचिव डा. अनिल जैन व कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल को भी इसकी सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि न्यू मधुबन कोल वाशरी का दो बार ट्रायल सफल रहा है।पांच मिलियन टन की मधुबन वाशरी का निर्माण एचईसी के जिम्मे है। सीएमडी बोले कि इस इसी साल भोजूडीह वाशरी को चालू करने पर जोर है। सीएमडी बोले कि मधुबन वाशरी आधुनिक तकनीक पर आधारित है। इससे कोयले की गुणवत्ता और ज्यादा कोयला वाश किया जा सकेगा। मधुबन वाशरी के चालू होने से स्टील सेक्टर को ज्यादा कोयला दे पाएंगे। दत्ता ने कहा कि इस साल 12 लाख टन वाश कोल का उत्पादन किया जाएगा। लेकिन यह आकंड़ा आगे चल कर 3 मिलियन टन तक पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि मंत्रालय से हरी झंडी मिलते ही इसका उद्घाटन कर कोयला उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। बीसीसीएल के वाश कोल का डिमांड काफी है। मालूम हो कि बीसीसीएल नौ कोल वाशरी के निर्माण में करीब 19 सौ करोड़ की राशि खर्च कर रही है।
न्यू मधुबन कोल वाशरी का उद्घाटन करेंगे कोयला मंत्री
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय