रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार 20 मार्च को रायपुर और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे बलौदाबाजार-भाटापारा में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री बघेल 20 मार्च को दोपहर 12 बजे भिलाई-3, थाना ग्राउंड परिसर हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12.30 बजे डीके कालेज परिसर हेलीपेड बलौदाबाजार पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वहां बलौदाबाजार के गौरव पथ गार्डन में 12.35 बजे से 12.45 बजे तक मूर्ति अनावरण कार्यक्रम तथा 12.50 बजे से पंडित चक्रपाणी शुक्ल हायर सेकेण्डरी स्कूल में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज बलौदाबाजार द्वारा आयोजित राज अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इसके पश्चात दोपहर 2.35 बजे से विप्र वाटिका में सर्व ब्राम्हण समाज के आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेंगे।