भारती सिंह जल्द मां बनने वाली हैंl अब उन्होंने अपनी बेबी बंप के साथ तस्वीरें शेयर की है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl दरअसल उन्होंने बेबी बंप के साथ फोटोशूट करवाया हैl भारती सिंह जल्द पहले बच्चे की मां बनने वाली हैl उन्होंने हर्ष लिंबाचिया के साथ शादी कर ली है और अब वह अप्रैल के पहले सप्ताह में बच्चे को जन्म देंगीl
भारती सिंह 8 माह की गर्भवती हैl उन्होंने फोटोशूट की तस्वीरें शनिवार को इंस्टाग्राम पर शेयर की हैl फोटो पर उन्होंने लिखा है, 'आने वाले बेबी की मम्मीl' इसके साथ उन्होंने हैशटैग में बेबी कमिंग सून, मॉम टू बी, लव, हर्ष लिंबाचिया भारती सिंह और गणपति बप्पा मोरया का उपयोग किया हैंl
तस्वीरों में भारती सिंह को पिंक कलर का गाउन पहने देखा जा सकता हैl इसके अलावा वह अलग-अलग अंदाज में फोटो खिंचाती नजर आ रही हैंl उन्होंने हल्का मेकअप कर रखा है और अपने बाल खुले रखे हैंl भारती सिंह की तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैंl कई लोगों ने वाओ, ब्यूटीफुल, अमेजिंग, सो प्रीटी, नाइस, गॉर्जियस जैसे कमेंट किए हैंl इनमें कई कलाकार भी शामिल हैl जैसे रुबीना दिलैक, किश्वर मर्चेंट, ताहिरा कश्यप, शमिता शेट्टी शामिल हैl