नयी दिल्ली : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने आज रात अपनी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज से बात की और दोनों नेताओं ने क्षेत्र के हालात, खास कर भूकंप से प्रभावित नेपाल में राहत प्रयासों पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया विदेश मंत्री जॉन केरी ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात की। उन्होंने क्षेत्र के हालात, खासकर नेपाल में राहत प्रयासों पर चर्चा की। भारत और अमेरिका के मध्य इस साल के आखिर में रणनीतिक वार्ता होने जा रही है।
अमेरिका के राजनीतिक मामलों की विदेश उप मंत्री वेंडी शरमन पिछले सप्ताह यहां आई थीं और उन्होंने भारत अमेरिका संबंधों तथा जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रपति बराक ओबामा की मुलाकात के दौरान लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन के बारे में विदेश सचिव एस जयशंकर के साथ बातचीत की थी। दोनों नेताओं ने क्षेत्र के सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा भी की।