लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां हो रही हैं। योगी सरकार का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह राजधानी स्थित अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धता के आधार पर तिथि परिवर्तित हो सकती है। पूूूर्व में शपथ ग्रहण समारोह 19 मार्च को प्रस्तावित था। अब यह समारोह 25 मार्च को प्रस्तावित है। बता दें कि इस समय सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के चार दिवसीय दौरे पर हैं।
योगी आदित्यनाथ ने होली का त्यौहार भी गोरखनाथ मंदिर में ही मनाया। शपथ ग्रहण समारोह से कुछ दिन पहले हम आपको उनकी दस ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिसमें उनका प्रकृति के प्रति प्रेम आप को साफ नजर आएगा। फिर चाहे वह गाय और गैंडे को खिलाना हो या प्राणी उद्यान में पौध रोपण करना हो।