टीवी इंडस्ट्री के हॉट कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने इस साल साथ में अपनी पहली होली सेलिब्रेट की। अब होली के बाद दोनों के कई सारी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। जो इंटरनेट पर छाए हुए हैं। टीवी की जानी-मानी अदाकारा अंकिता लोखंडे ने अपने करीबी लोगों के लिए होली पार्टी का आयोजन किया था। जहां दोनों ने स्वैग से एंट्री की और मिडिया का पूरा अटेंशन ले लिया। इस होली पार्टी में करण और तेजस्वी एक- दूसरे के साथ खूब मस्ती और हुड़दंग करते नजर आए।
होली पार्टी में करण और तेजस्वी व्हाइट व ब्लैक कलर के आउटफिट में पहुंचे। साथ में दोनों बेहद ही क्यूट नजर आए। सफेद रंग के कुर्ते में करण काफी हैंडसम लग रहे थे,जिसे उन्होंने काले पायजामा के साथ पहना था। वहीं, ब्लैक को-ऑर्ड सेट में तेजस्वी भी काफी खूबसूरत लग रही थीं। एंट्री करने के साथ ही दोनों ने पैपराजी को कई सारे पोज दिए और इस बीच करण सबको हैरान करते हुए तेजस्वी को किस करते भी नजर आए।