कर्नाटक के तुमकुर ज़िले के पावागड़ा के पास एक बस के पलटने से 8 लोगों की मौत हुई और छात्रों सहित 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं | मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया जांच से पता चलता है कि चालक द्वारा वाहन पर से नियंत्रण खो देने के बाद 60 यात्रियों को ले जा रही बस पलट गई | पुलिस अधिकारियों ने कहा कि 20 घायलों में से आठ को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
वहीं बीते सप्ताह ही राज्य के कलबुर्गी में भी सड़क हादसा हुआ था | जहां बलुरागी गांव के पास एक कार पेड़ से टकरा गई थी | उस दौरान 5 लोगों की मौत हो गई थी | पुलिस ने जानकारी दी थी कि हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान बाबा साहेब, छाया, कोमल, रानी और अनव बड़े के रूप में हुई थी | सभी मृतक महाराष्ट्र के अमहदनगर के रहने वाले थे | पुलिस के अनुसार, यात्री गनगपुर के दत्तात्रेय मंदिर से लौट रहे थे |