नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता के साथ अवैध संबंधों की अफवाह मामले में कुमार विश्वास मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग में पेश नहीं होंगे. विश्वास के दफ्तर का कहना है कि मामले में न तो उन्हें और न ही AAP को समन मिला है. विश्वास को दोपहर 3 बजे पेश होना था.

दिल्ली के सियासी गलियारों में 'आप' नेता कुमार विश्वास से जुड़े अफवाह का मामला सुर्खियों में है. दिल्ली महिला आयोग ने कुमार विश्वास को पेशी के लिए समन भेजा है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि कुमार विश्वास के साथ संबंधों की अफवाह पर उनके तरफ से कोई सफाई नहीं आई है और इस कारण उनकी पारिवारिक जिंदगी बर्बाद हो रही है.

ऑफ है महिला के पति का फोन
महिला अपने पति से पिछले एक महीने से अलग रह रही थी. इस मामले में घर का कोई भी सदस्य कुछ भी कहने को तैयार नही हैं और महिला के पति का मोबाईल भी स्विच ऑफ आ रहा है. जानकारी ये मिली कि महिला का पति पूर्वी दिल्ली के एक मॉल के रेस्टोरेंट में काम करता है.
 
महिला आयोग ने पीड़ित की शिकायत पर कुमार विश्वास और उनकी पत्नी को हाजिर होने का आदेश दिया है. आयोग के अलावा पीड़िता ने 29 अप्रैल को दिल्ली के नंदनगरी में AAP के 3 कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज करवाया है. कुमार विश्वास से अवैध संबंध की अफवाह का शिकार होने का आरोप लगाने वाली महिला सोमवार को मीडिया के सामने आई. महिला का कहना है‍ कि अफवाहों पर कुमार विश्वास को चुप्पी की बजाय इसका खंडन करना चाहिए.

पीड़ित महिला का कहना है कि कुमार विश्वास के सार्वजनिक मंच पर संबंधों का खंडन नहीं करने की वजह से उसके पति ने उसे छोड़ा, परिवार ने भी नाता तोड़ लिया है.

फोन पर मिल रही है धमकी
महिला का कहना है कि कुमार विश्वास के समर्थकों द्वारा उसे फोन पर धमकी मिल रही है. लोग फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. महिला ने धमकी के कॉल को रिकॉर्ड भी किया है. बयान देते वक्त उसने रिकॉर्डिंग भी सुनाई.

विश्वास की सफाई
महिला के आरोपों पर सोमवार को ही कुमार विश्वास ने भी सफाई दी है. वरिष्ठ 'आप' नेता ने कहा कि उनके खि‍लाफ साजिश के तहत गलत बातें फैलाई जा रही हैं. आम आदमी पार्टी भी अपने नेता के बचाव में आ गई है.

पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि पार्टी नेताओं पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. सिंह के मुताबिक एक बीजेपी प्रवक्ता ने महिला की फोटो ट्वीट की थी और बीजेपी मामले को हवा दे रही है. उन्होंने कहा कि उनके पास इस बारे में पक्के सबूत हैं.