नई दिल्ली: नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप ने जहां सब कुछ तबाह कर दिया। वहीं, अब तक वहां पर लोगों की सिसकियां थमने का नाम नहीं ले रही। भारत में काफी जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे कई जगह नुक्सान भी हुआ। हमसे कई लोग ऐसे है, जो भूकंप के समय बरती जाने वाली सावधानियों से अनभिज्ञ है, जिस वजह से लोग अपना बचाव करने में नाकाम रह सकते है। इसलिए भूकंप के समय आप इन बातों का ख्याल रखें:-
1) शांत रहना
भूकंप के समय घबराएं नहीं और कोशिश करें कि तब तक किसी सुरक्षित जगह पर छिपे रहे जब तक कि झटके बंद ना हो जाएं।
2) घर के अंदर
अगर आप घर के अंदर मौजूद है, तो फर्नीचर, खिड़कियों और लैंप से दूर रहें।
3) घर के बाहर
घर के बाहर होने की स्थिति में आप इमारतों, दीवारों और बिजली की तारों से दूर रहें।
4) अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे है, तो उसे तुरंत रोके। गाड़ी में ही बैठे रहे और गिरने या टूटने वाली चीजों से बचाव करें।
5) अगर आप किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर है, तो अपने सिर को बाजुओं से ढक लें, या फिर किसी सीट या टेबल के नीचे छिप जाएं।
भूकंप के समय बरतें ये सावधानियां!
आपके विचार
पाठको की राय