नई दिल्ली। पंजाब किंग्स ने आईपीएल के 15 वें सत्र के लिए इंग्लैंड के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर जूलियन रॉस वुड को अपना बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया। टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वुड इस सत्र के लिये हमारे नये बल्लेबाजी सलाहकार होंगे।
वुड को सलाहकार इसलिए बनाया गया है ताकि वह खिलाड़ियों को ‘पावर-हिटिंग’ तकनीक सिखाएं। वुड ‘पावर-हिटिंग’ तकनीक के विशेषज्ञ माने जाते हैं, वह आईपीएल के खिलाड़ियों के अलावा बिग बैश लीग और अन्य टी20 लीग में भी रहे हैं। वुड ने बेन स्टोक्स, पृथ्वी साव, सैम बिलिंग्स और कार्लोस ब्रेथवेट को भी ‘पावर-हिटिंग’ के गुर सिखाये हैं। वह बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकर गेंद को पार्क के बाहर हिट करने के टिप्स देंगे।
पंजाब किंग्स ने वुड को बल्लेबाजी सलाहकार बनाया
आपके विचार
पाठको की राय