रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम संचालक मंडल की बैठक अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला, उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी, सदस्य श्री विजय बघेल और प्रबंध संचालक श्रीमती शम्मी आबिदी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय निगमों की संचालित योजनाओं के लिए भारत सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दोगुनी वार्षिक आय राशि 3 लाख रूपए निर्धारित की गई है। इसी आधार पर बैंक प्रवर्तित अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना के लिए गरीबी रेखा की वार्षिक आय सीमा 3 लाख रूपए रखने का अनुमोदन संचालक मंडल द्वारा किया गया। बैठक में जिला अंत्यावसायी समिति मुंगेली, कोण्डागांव में नवीन पेट्रोल पम्प स्थापित करने का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय निगमों की संचालित योजनाओं में हितग्राहियों से ऋण वसूली के विषय में हितग्राहियों के हित में बेहतर क्या कार्यवाही की जा सकती है, इस पर चर्चा की गई।
बैठक में वित्त विभाग के उप सचिव श्री सीताराम तिवारी, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग के संयुक्त सचिव श्री एम.आर. ठाकुर, उद्योग विभाग के अवर सचिव श्री एन.एल पवार, ग्रामोद्योग विभाग (हाथकरघा) के अपर संचालक श्री बी.पी. मनहर, आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।