यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिका ने परोक्ष रूप से रूसी नेतृत्व पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सीनेट ने युद्ध अपराधों को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके प्रशासन की जांच कराने वाले एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया है। वहीं रूसी हमलों को देखते हुए मारियुपोल से लोगों का पलायन जारी है। करीब 20 हजार लोगों ने मानवीय गलियारे के जरिए मारियुपोल छोड़ दिया है।
वहीं अमेरिकी सीनेट की ओर से पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि सीनेट पुतिन के निर्देश पर रूसी सेनाओं की ओर से किए जा रहे युद्ध अपराधों की कड़ी निंदा करती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह प्रस्ताव अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालतों को युद्ध अपराधों के लिए पुतिन और रूसी नेताओं की जांच कराने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रस्ताव पर दोनों दलों के सांसदों ने मुहर लगाई। सीनेट की ओर से इस प्रस्ताव को मंगलवार को निर्विरोध पारित कर दिया गया।