कश्मीर : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का दिल बहुत बड़ा है। जब किसी को कुछ देने की बारी आती है तो वो पीछे नहीं हटते हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर दरियादिली की मिसाल पेश की।
दरअसल, सलमान खान इन दिनों कश्मीर में फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान पहलगाम में 75 साल की एक गरीब महिला जायना बेगम ने सलमान को अप्रोच किया। जो अपनी विधवा बेटी सहित 4 बच्चों के साथ रहती हैं।सलमान खान व्यस्त होने के बावजूद भी जायना बेगम से मिले। इस दौरान उन्होंने उसकी तकलीफ को सुना और इसका तत्काल हल भी निकाला।
सलमान ने जायना बेगम के 18 साल के पोते गौहर अहमद को शूटिंग यूनिट में नौकरी दे दी। जिससे वो पैसे कमाकर अपनी फैमिली की मदद कर सकें। उन्होंने गौहर से वादा भी किया कि कश्मीर में फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद भी वो मुंबई में उनके साथ इस काम को जारी रख सकते हैं।
इतना ही नहीं सलमान ने इस फैमिली को भरोसा दिलाया कि उन्हें कभी किसी चीज की कमी नहीं रहने दी जाएगी। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में गौहर ने कहा, “ऊपर खुदा है, नीचे सलमान खान।” वहीं, जायना बेगम ने सलमान को ‘तारणहार’ और ‘मसीहा’ बताया।
शूटिंग पर पहुंची गरीब विधवा महिला, सलमान ने सुना दुखड़ा और की मदद
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय