बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आती हैं लेकिन फिर भी वह किसी सुपरस्टार सेलेब्रिटी से कम पॉपुलर नहीं हैं। मीरा राजपूत इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और आए दिन अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें या वीडियो शेयर करती रहती हैं। मीरा ने हाल ही में अपने बच्चों के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसे ईशान खट्टर ने क्लिक किया है।
फोटो में मीरा राजपूत के बच्चे जैन और मीशा उन्हें हग करते दिखाई पड़ रहे हैं। मीरा राजपूत सीढ़ियों पर बैठे हुई हैं। उनकी गोद में उनके बेटा जैन बैठा है और पीठ पर मीशा बैठी हुई हैं। बेचारी मॉम बीच में पिसी जा रही हैं। इस फोटो को ढेरों लोगों ने लाइक किया है। ईशान खट्टर ने इस तस्वीर पर कमेंट किया, 'ईशा को सैंडविच बहुत पसंद है और मैं बेस्ट फोटोज क्लिक करता हूं।'