शाहरुख खान इन दिनों दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म पठान की शूटिंग कर रहे हैं | अब फिल्म के सेट से एक्टर्स की फोटोज लीक हुई हैं | फोटोज में आपको शाहरुख खान का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलेगा | एक्टर ने ग्रीन कार्गो पैंट पहनी है और वह शर्टलेस हैं | एक्टर के ऐब्स काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं |
शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण की भी फोटोज सामने आई हैं जिसमें वह रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं | सेट की जो फोटोज सामने आई हैं उससे यही पता चल रहा है कि ये किसी बीच के पास का सीन शूट हो रहा है | बाकी स्टार कास्ट भी इस दौरान बीच आउटफिट में नजर आ रहे हैं |
बता दें कि शाहरुख के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इस फिल्म के जरिए शाहरुख काफी समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं | इससे पहले वह साल 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे जो फ्लॉप हुई थी | इसके बाद शाहरुख ने ब्रेक ले लिया था और अब वह फिल्म पठान में नजर आएंगे |