महिला क्रिकेट की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी जब भी मैदान पर उतरती हैं वो कोई ना कोई रिकॉर्ड जरूर अपने नाम करती हैं। महिला वर्ल्ड कप के 15वें मैच में भी झूलन गोस्वामी ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया।झूलन ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में जैसे ही टैमी ब्यूमॉन्ट को आउट किया उनके वनडे क्रिकेट में 250 विकेट पूरे हो गए। महिला क्रिकेट में झूलन गोस्वामी के अलावा कोई गेंदबाज वनडे क्रिकेट में 250 विकेट नहीं ले पाई है। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिज्पाट्रिक का नंबर आता है जिनके नाम 180 विकेट हैं। झूलन गोस्वामी महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी हैं। गोस्वामी 41 विकेट हासिल कर चुकी हैं और उन्होंने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टोन का रिकॉर्ड तोड़ा था।
महिला क्रिकेट की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड
आपके विचार
पाठको की राय