इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक इस आंकड़े को हासिल करने का ख्वाब शायद ही दुनिया के किसी बल्लेबाज ने देखा हो लेकिन सचिन तेंदुलकर ने इसे पूरा कर दिखाया। आज ही के दिन साल 2012 में सचिन तेंदुलकर ने शतकों का शतक ठोका था। बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में मीरपुर के मैदान पर सचिन ने इतिहास रचा था। वो 100 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। सचिन तेंदुलकर ने महज 17 साल की उम्र में अपने करियर का पहला इंटरनेशनल शतक ठोका था और अगले 2 दशक में वो 100 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे।
सचिन तेंदुलकर ने भले ही शतकों का शतक ठोक इतिहास रचा हो लेकिन इस मुकाबले को टीम इंडिया ने गंवा दिया था। कई आलोचकों ने सचिन की धीमी पारी को इसकी वजह बताया। भारत ने उस मुकाबले में 50 ओवर में 289 रन बनाए थे और बांग्लादेश ने लक्ष्य आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सचिन तेंदुलकर को आलोचना तो मिली लेकिन 100 शतक के लिए दुनिया ने उन्हें सलाम भी किया। सचिन का ये रिकॉर्ड टूटना बेहद मुश्किल है। सचिन के बाद पॉन्टिंग ने 71 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं। कोहली भी 70 शतक लगा चुके हैं और माना जा रहा है कि वो सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। लेकिन विराट कोहली पिछले ढाई सालों से शतक नहीं लगा पाए हैं