गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो चुके हैं। शहर के पॉश इलाके राजनगर में बाइकर्स गैंग के बदमाशों द्वारा एकदम फिल्मी स्टाइल में एक महिला को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर लूटने की घटना सामने आई है। पीड़ित महिला एम्स के नर्सिंग ऑफिसर की मां है। महिला बदमाशों से बचने के लिए करीब सौ मीटर तक भागती रही, लेकिन बदमाशों ने पीछा कर उसके कंगन और दो अंगूठियां लूट लीं। इस दौरान उसकी मदद के लिए कहीं कोई नहीं दिखा। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बजाय कार्रवाई का आश्वासन देकर लौटा दिया। यह वारदात रविवार शाम की है। राजनगर सेक्टर-8 स्थित पंचशील अपार्टमेंट में रहने वाले नितिन भसीन दिल्ली एम्स के हार्ट डिपार्टमेंट में नर्सिंग ऑफिसर हैं। उनकी मां काम्या भसीन गृहिणी हैं। वह रोज घर के सामने सेक्टर-9 स्थित पार्क में घूमने जाती हैं। रविवार शाम भी वह पार्क में गई थीं और करीब सवा सात बजे वह घर वापस लौट रही थीं। रास्ते में दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट की कोशिश करने लगे। हिम्मत दिखाते हुए उन्होंने बदमाशों के चंगुल से निकलकर दौड़ लगा दी, लेकिन बदमाशों ने बाइक से उनका पीछा करना शुरू कर दिया। करीब सौ मीटर आगे बदमाशों ने उन्हें फिर से घेर लिया और पिस्टल से हमला कर उनसे सोने के कंगन और दो अंगूठियां लूट लीं। पिस्टल के हमले में वह घायल हो गईं। उनके हाथ व पीठ में चोट आई हैं।
राजनगर में महिला को फिल्मी स्टाइल में सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर लूटा
आपके विचार
पाठको की राय