आगरा । उत्तर प्रदेश में ताजनगरी आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में अचानक लगी आग से चारो ओर अफरातफरी मच गई। सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में धुंआ भर गया इसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाहर निकाला गया। फिलहाल मरीजों को बाहर सड़क पर लिटाया गया है। जिलाधिकारी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई है। चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) एआर शर्मा ने कहा कि बेसमेंट में भरे कूड़े में आग लग गई थी, जिसका धुआं बिल्डिंग में फैल गया था, धुआं फैलने से अफरा-तफरी मच गई और तीमारदार अपने-अपने मरीजों को लेकर भागने लगे, यहां अनुमानित 20 से 25 मरीज थे जिन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।
मौके पर मरीज के तीमारदार रवि शर्मा ने कहा, 'ऊपर बिजली का काम कर रहे थे, तभी आग लग गई थी, इसके बाद हम आनन-फानन में अपने मरीजों को लेकर बाहर आए और यहां जमीन पर लिटा दिया। मरीजों को बहुत दिक्कत हो रही है। यहां पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिस फ्लोर पर आग लगी थी वहां पर करीब 70 मरीज भर्ती थे।'
अपनी मां का इलाज करा रहीं रेखा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पांचवें फ्लोर पर आग लग गई थी, आग को बुझाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक धुआं हो गया, जो जैसे था वह वैसे ही भागा, ऑपरेशन थियेटर में तो कांच तोड़कर मरीजों को बाहर निकाला गया, मैं तो अपनी मां को बाकी लोगों की मदद से गोद में लेकर बाहर आई हूं।'
आगरा के मेडिकल कॉलेज में लगी आग, मचा हड़कंप
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय