गार्लैंड : अमेरिका के टेक्सास प्रांत में आयोजित कार्टून प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षाकर्मी पर हमला करने वाले दो बंदूकधारियों को पुलिस ने मार गिराया है । स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यहां पैगंबर मोहम्मद पर कार्टून बनाने की प्रतियोगिता चल रही थी। प्रशासन के अनुसार, दो बंदूकधारियों ने एक निजी सुरक्षाकर्मी पर हमला कर दिया। जवाब में पुलिस अधिकारियों ने उन दोनों हमलावरों को मार गिराया।
न्यू यॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने बंदूकधारियों और सुरक्षा अधिकारी की पहचान जाहिर नहीं की है। हमले के मकसद के बारे में भी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है ।
डालास के गार्लैंड में रविवार को पैगंबर मोहम्मद पर कार्टून बनाने की विवादित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। गौरतलब है कि इस्लाम की आलोचना करने वाले न्यू यॉर्क स्थित रूढि़वादी संगठन ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था। पैगंबर मोहम्मद का 'बेस्ट कार्टून' बनाने वाले के लिए 10 हजार अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि भी दिए जाने की घोषणा भी की गई थी। गोलीबारी स्थानीय समयानुसार रविवार शाम सात बजे के आसपास कर्टिस कलवेल सेंटर के बाहर शुरू हुई।
पैगंबर मोहम्मद पर कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन, गोलीबारी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय