लंदन। क्या कटरीना कैफ की उम्र रणबीर कपूर से ज्यादा है? दीपिका पादुकोण की कितनी उम्र है? आपके इस तरह के तमाम सवालों का जवाब एक नया ऐप दे सकेगा। यह किसी की उम्र का सटीक अनुमान लगा सकता है। नया एप हाउ-ओल्ड डॉट नेट आपकी उम्र का अनुमान लगा सकता है जब आप अपनी तस्वीर अपलोड करते हैं।
मिरर डॉट को डॉट यूके की खबर के अनुसार, पिछले कुछ दिनों के दौरान यह ऐप वायरल हो गया है। इसलिए अगर आप कट्रीना की उम्र जानना चाहते हैं तो इस ऐप पर सिर्फ उनकी एक हालिया तस्वीर अपलोड कीजिए और आप अपने सवाल का जवाब पा जाएंगे। हालांकि इसका परिणाम अपलोड की गई तस्वीर की गुणवत्ता पर निर्भर करेगा। यह ऐप उसी के अनुसार उम्र का अनुमान लगाएगा। लेकिन यह मनोरंजन के लिहाज से तभी तक अच्छा है जब तक कि आप प्रेमिका या पत्नी को ठेस नहीं पहुंचाते हैं।