बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु भी पीछे नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने हिट ट्रेंड कच्चा बादाम पर जोरदार डांस मूव्स दिखाकर सुर्खियां बटोरी थीं। अब उन्होंने तमिल गाने मायाकिरिये पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर लाखों फैन्स का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि पीवी सिंधु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और डांस रील्स बनाकर शेयर करती रहती हैं। फैन्स को उनका नया अंदाज काफी पसंद आ रहा है। लोग उनके रील को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। पीवी सिंधु के नए वीडियो को 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने नीले रंग की डेनिम जींस के साथ गुलाबी जैकेट और टोपी पहनी हुई है। वीडियो में आप उन्हें तमिल सॉन्ग मायाकिरिये के हुक स्टेप को करते हुए देख सकते हैं। बता दें कि इस गाने ने बहुत कम समय में ही इंस्टाग्राम पर पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है। इसे सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर ने गाया है, जबकि एनीवी ने इस गीत को लिखा है। हर कोई इस गाने पर रील बनाकर शेयर कर रहा है। इस गाने पर 46 हजार से ज्यादा रील्स बन चुके हैं। फिलहाल, सिंधु ने अपने डांस मूव्स से नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। लोगों का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। पीवी सिंधु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘डांस इज जॉय ऑफ मूवमेंट।’ उनका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स लगातार वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन का कहना है कि आप मल्टी टैलेंटेड हो। वहीं, दूसरे ने लिखा है- आपके हर रील मुझे बहुत पसंद आते हैं।