बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जिसमे नरवा गरवा घुरूवा बारी को अमली जामा पहनाने में ज़मीनी स्तर पर कार्यन्वित करने में अधिकारी कर्मचारियों ने दिन रात एक कर दी है द्य इंसमे किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई या कोताही बरती नही जा रही हैं द्य इसी तारतम्य में सीपत क्षेत्र के गौठानो की निरीक्षण करने कोई न कोई विभागीय अधिकारियों का दौरा कार्यक्रम हो रही हैं द्यक्षेत्र के बनियाडीह,जुहली,कूकदा, भौराडीह में कृषि विभाग के उपसंचालक पी डी हतेश्वर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ गौठान का निरीक्षण के दौरान महिला स्वसहायता समूहों के द्वारा की जा रही गौठानो में विभिन्न प्रकार के रोजगारपरक कार्यो की सराहना किया द्यगौठान निरीक्षण में महिला समुहों ने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बकरी पालन,मुर्गी पालन,बतख पालन,मछली पालन,वर्मी कम्पोस्ट खाद आदि की के दिशा बढ़ रहे है द्यऔर इसका व्यवसाय कर उत्तरोत्तर रोजगार पा रहे हैं द्य साथ ही साथ इसके माध्यम से अपनी और अपने परिवार की जीवकोपार्जन कर रही है द्य गौठान निरीक्षण के दौरान उपसंचालक पी डी हतेश्वर के साथ मे एस के जयसवाल वरिष्ठ कृषि अधिकारी व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डी एस आर्मो डी पी सूर्यवंसी ए आर वकरे,महिला स्वसहायता समुहों के पदाधिकारियों,ग्राम के सरपंच, सचिव पंच जनप्रतिनिधियों व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
विभागीय अधिकारियों ने किया गोठानों का निरीक्षण
आपके विचार
पाठको की राय