रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां विधानसभा परिसर में सर्व ब्राह्मण समाज बलौदाबाजार के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल को 20 मार्च को बलौदाबाजार में आयोजित ब्राह्मण समाज के सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आमंत्रण के लिए प्रातिनिधि मंडल को धन्यवाद दिया। प्रतिनिधि मंडल में राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा, सर्व ब्राह्मण समाज बलौदाबाजार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री श्याम शुक्ला, वर्तमान अध्यक्ष श्री अरविंद शुक्ला, कोषाध्यक्ष श्री योगेश शुक्ला एवं सदस्य श्री छवि श्याम दुबे शामिल थे।
मुख्यमंत्री बघेल से सर्व ब्राह्मण समाज बलौदाबाजार के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात
आपके विचार
पाठको की राय