महिला विश्व कप के 13वें मैच में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम आमने-सामने है। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान सुने लूस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 235 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवर में एक विकेट गंवाकर 35 रन बना लिए हैं। फिलहाल ताजिम ब्रिट्स और वोल्वार्ड्ट बल्लेबाजी कर रही हैं। लिजेल ली नौ रन बनाकर आउट हुईं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चार रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। डेनियल वायट तीन रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान हीथर नाइट और नताली शीवर भी कुछ खास नहीं कर सकीं। नाइट नौ रन और नताली 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद टैमी ब्यूमोंट ने एमी एलेन जोन्स के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया।
दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी हुई। ब्यूमोंट 97 गेंदों पर छह चौके की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, एमी जोन्स भी 74 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद डंक्ले 26 रन, कैथरीन ब्रन्ट 17 रन, केट क्रॉस छह रन और शार्लोट डीन छह रन बनाकर आउट हुईं।