ललितपुर । बुंदेलख़ड के प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र कुंडलपुर में संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के ससंघ मंगल सानिध्य में 16 से 24 फरवरी तक आयोजित ऐतिहासिक भव्य अद्वतीय और आलौकिक श्रीमज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब प्रतिष्ठा एवं पंचकल्याणक महामहोत्सव के उपरांत 25 फरवरी से प्रारंभ हुआ बड़े बाबा का मस्तकाभिषेक भक्तजनों की भीड़ को देखते हुए इसे होलिका पर्व से आगे 22 मार्च रंग पंचमी तक बढ़ा दिया गया है। जिसमें प्रतिदिन देश विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पुण्यार्जन कर रहे हैं। शनिवार को आर्यिका रत्न 105 आदर्शमति माताजी के ससंघ सानिध्य में महामस्तिकाभिषेक एवं माताजी के मुखारविंद से मंत्रोच्चार के मध्य विश्वशांति एवं आचार्य श्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगलभावना के साथ शांतिधारा और भक्तामर महामंडल विधान का आयोजन किया गया। मनीष जैन ग्वालियर ने कहा महामस्तिकाभिषेक का सौभाग्य प्राप्त करना बहुत ही हर्ष का विषय है आने वाले 9 वर्षों तक अब यह अवसर नहीं मिलेगा जिसे अब 2031 में आयोजित किया जावेगा। अभिषेक जैन मोनू ललितपुर ने कहा अब यह तीर्थक्षेत्र जैनधर्म के लिए बहुत बड़ा आस्था का केन्द्र बन गया है जहां पहुंचकर सभी को आनंद की अनुभूति होती है। अहिंसा सेवा संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा ने कहा ऐसे पावन अतिशय क्षेत्र कुंडलपुर को पवित्र क्षेत्र घोषित कर यहां मांस मदिरा को प्रतिबंधित किया जाना सकल समाज के लिए गौरव की बात है जिसके लिए मध्य प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है, यह निर्णय भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को बचाने और तीर्थक्षेत्रों के संरक्षण के लिए अनुकरणीय पहल है जिसके लिए संगठन माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता है। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने प्रदान करते हुए बताया कि मस्तकाभिषेक हेतु उमड़ रही भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मस्तकाभिषेक आयोजन समिति के प्रभारी श्रेयांश लहरी ने बताया कि होली एवं रंग पंचमी पर मस्तकाभिषेक प्रातः 8:30 बजे से 12:00 बजे तक एवं दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक रखा गया है। कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने सभी श्रद्धालु गणों से मस्तकाभिषेक का सौभाग्य शीघ्र प्राप्त कर लेने का आग्रह किया है।
कुंडलपुर के बड़े बाबा का महामस्तकाभिषेक अब रंगपंचमी तक होगा
आपके विचार
पाठको की राय