ललितपुर। करुणा इंटरनेशनल द्वारा विश्व गौरैया दिवस को लेकर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालयी बच्चे प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर फोटों करूणा इंटरनेशनल को भेज रहे हैं। करूणा इंटरनेशनल के अध्यक्ष अक्षय अलया एवं संयोजक पुष्पेंद्र जैन ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि गौरैया संरक्षण को लेकर स्याद्वाद बाल संस्कार जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने प्रधानाचार्य केपी पांडे व सीमा जैन, करुणा क्लब प्रभारी रीना राजपूत एवं विद्यालय की शिक्षिकाओं के निर्देशन में विश्व गौरैया दिवस को गौरैया संरक्षण हेतु विद्यालय परिसर की स्याद्वाद वाटिका में लगाये जाने हेतु मिट्टी के गौरैया घौंसलों को सुंदर व सुसज्जित रंगों से सजाकर बनाया है। जिन्हें वह विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर स्याद्वाद वाटिका में लगायेंगे। गौरैया घौंसलों को सुसज्जित करने में प्रमुख रूप से अभय कुशवाहा,रवि कुशवाहा, अजय कुशवाहा,रितिक जैन, कमलेश, राजीव, नीरज,उत्कर्ष, सुमित,अनन्त,यश,आकाश, नीतू दुबे, निक्की दुबे, पूजा जैन, करिश्मा, अंशिका, प्रीति, काजल वर्मा का योगदान रहा। गौरैया संरक्षण के कार्य में शिक्षिका नेहा जैन,मेघा जैन,नेहा बुंदेला, रीना राजपूत, साक्षी वर्मा, स्नेहा जैन का सराहनीय सहयोग मिल रहा है।
गौरैया को बुलाने के लिए बनाया गौरैया घौंसला -
स्कूल के कक्षा कक्षों में लगे गौरैया घौंसलों को देखकर व उसमें बार-बार बैठती नन्हीं सी गौरैया का घौंसले में आना फिर फुर्र से उड जाना यह दृश्य देखकर छात्रा प्रियंका प्रजापति के मन में करूणा की भावना जागृत हुई। उसने भी सोच लिया कि मैं भी अपने घर के बगीचें में गौरैया घौंसला लगाऊंगी। उसने खेत से मिट्टी लाकर मिट्टी का गौरैया घौंसला बनाया। वह इस मिट्टी के बने गौरैया घौंसले को घर के बगीचे में लगाकर बडी ही प्रसन्न है। करूणा के इस कार्य को करने में वह अपने लिए सौभाग्यशाली समझ रही है। वह पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में सहयोग करके करुणा के इस अभियान में जुट रही है।
विश्व गौरैया दिवस को लेकर करुणा इंटरनेशनल कर रहा है विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय