पंजाब विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत का जश्न आम आदमी पार्टी ने अयोध्या में मनाया। आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत से पंजाब में सरकार बनने की खुशी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने अयोध्या में मिठाइयां बांटी। आप के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने हाथ में तिरंगा और सिर पर टोपी लगाकर गांधी पार्क में भारत माता की जय, आम आदमी पार्टी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी पार्टी की प्रचंड जीत का जश्न मनाया।
10 मार्च को आए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों में यूपी समेत चार में तो आम आदमी पार्टी कुछ खास नही कर सकी। लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 117 में से अकेले 92 सीट हासिल कर इतिहास रच दिया। जिसको लेकर पूरे देश में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है। इसी कड़ी में यूपी के अयोध्या में आम आदमी पार्टी ने पंजाब की जीत पर शहर के चौराहे से सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क तक तिरंगा यात्रा निकाली।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि पंजाब में प्रचंड जीत से कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश दोगुना हो गया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पंजाब की जनता ने जिस तरह हमें बहुमत दिया उसके लिए पंजाब की जनता का हम शुक्रगुजार हैं। अयोध्या के आप जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति ने बताया कि जिस प्रकार पंजाब में आम आदमी पार्टी को एक बहुत बड़ा बहुमत दिया, उसके लिए पंजाब की जनता को मैं धन्यवाद देता हूं।