पेंटिंग बनाना कोई आसान काम नहीं होता है। इसके लिए कड़ा अभ्यास करना पड़ता है और उसमें काफी समय लगता है। यह 2-4 दिनों की बात नहीं है, और फिर भी एक अच्छा पेंटर नहीं बन पाते हैं। दुनिया में ऐसे कई पेंटर यानी चित्रकार हैं, जो एक हस्ती बन चुके हैं। उनकी पेंटिंग हजारों या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में बिकती हैं। हालांकि हम आज आपको जिस पेंटर के बारे में बताने जा रहे हैं, वह एक महिला है और वह ऐसी अजीबोगरीब पेंटिंग बनाती है कि लोग उसे देख कर डर ही जाते हैं।
ब्रिटेन की रहने वाली इस पेंटर का नाम एलना लिंड्से है। 23 वर्षीय एलना वैसे तो एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट में काम करती थीं, लेकिन उन्हें पेंटिंग का भी बहुत शौक था और आज उनका यहीं शौक मोटी कमाई का जरिया बन गया है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, एलना ‘भयानक’ और अजीबोगरीब पेंटिंग बनाकर और उसे बेचकर हर महीने करीब 10 लाख रुपये कमाती हैं। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि उनकी पेंटिंग बनाने की टेक्निक को देख कर उनके पड़ोसी डर जाते हैं।
एलना डरावनी पेंटिंग तो बनाती ही हैं, साथ ही उसे बनाने के लिए वो ऐसे-ऐसे डरावने फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं, जिसे देख कर ही लोग कांप जाते हैं। कभी वह उल्टी कर रहे शख्स की तरह फेस मास्क लगा लेती हैं तो कभी लंबे हाथ जैसी अजीबोगरीब चीज को फेस पर लगाकर पेंट करती हैं। उनकी यहीं अजीबोगरीब रूप देख कर लोग डर जाते हैं और खैर उनकी पेंटिंग भी तो डरावनी ही होती है। एलना ने बताया कि एक दिन वह सोकर उठीं तो उन्होंने देखा कि उनकी पेंटिंग वाला एक वीडियो टिकटॉक पर लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। उसके बाद ही उनके मन में आया कि क्यों न नौकरी छोड़ दिया जाए और पेंटिंग में अपना करियर बनाया जाए। बस फिर क्या था, एलना ने नौकरी छोड़ दी और लगीं अजीबोगरीब पेंटिंग बनाने। वह अपनी पेंटिंग वाले वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब शेयर करती हैं और ढेर सारे पैसे कमाती हैं।