भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उसके सटीक उदाहरण बन गए हैं। लाल और सफेद गेंद से 5 विकेट वाला कमाल करने के बाद अब उन्होंने पहली गुलाबी गेंद से वही काम कर दिखाया है। ये कमाल उन्होंने बेंगलुरु में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में किया। ऐसा करते हुए उन्होंने श्रीलंकाई पारी का तो अंत किया ही, साथ ही बड़े-बड़े गेंदबाजों के रिकॉर्डों में आग भी लगा दी है। जसप्रीत बुमराह ने जब से टेस्ट डेब्यू किया है, तब से वो अपनी गेंदबाजी की अलग ही परिभाषा गढ़ रहे हैं। पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका का अंत सिर्फ 109 रन पर हुआ। इस दौरान उसके 10 में से 5 विकेट यानी कि आधी टीम को बुमराह ने अकेले अपने लपेटे में लिया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहली इनिंग में सिर्फ 10 ओवर फेंके और 24 रन देकर 5 विकेट झटके। श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए बुमराह की एक एक गेंद को खेल पाना मुश्किल हो रहा है। वो ऐसी कातिलाना गेंदबाजी उस पिच पर कर रहे थे, जिस पर पेस से ज्यादा स्पिन के लिए मदद मौजूद थी। बुमराह ने अपने 5 विकेटों में 3 विकेट पहले दिन के खेल में लिए थे। जबकि 2 विकेट दूसरे दिन लेकर श्रीलंका की पहली पारी जल्दी समेटने में मदद की।
जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर श्रीलंका की तोड़ी कमर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय