मुंबई की धारावी झोपडपट्टी में भीषण आग लग गई। यह आग धारावी के खाड़ी वाले इलाके की तरफ में लगी है। प्राप्त जानकारियों के बीच आज (13 मार्च, रविवार) ग्यारह से बारह बजे के बीच आग लगी है। आग लगने से धारावी इलाके के खाड़ी वाले हिस्से में दूर-दूर तक धुएं दिखाई दे रहे हैं। आग की लपटें काफी ऊंची उठती हुई बताई जा रही हैं। इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। दमकलकर्मियों द्वारा आग बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं। आग लगने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। प्राप्त जानकारियों के मुताबिक यह आग ग्यारह से बारह बजे के बीच लगी है। जब आग फैलनी शुरू हुई तो स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची और आग को काबू करने की कोशिश में जुट गई। इस बीच पुलिस टीम भी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।
अब तक मिली जानकारियों के मुताबिक दमकल कर्मियों ने कुछ हद तक आग पर काबू पा लिया है। किसी के हताहत होने की अब तक कोई खबर नहीं है। इलाके में धुएं फैल जाने से अंधकार सा छा गया है। आग की इस घटना से स्थानीय लोग दहशत में हैं। इससे पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र के जलगांव स्थित केलकम मार्केट में भीषण आग लग गई थी। इस आग में एक के बाद एक सात दुकानें पूरी तरह से जल कर खाक हो गईं। आग की सूचना मिलते ही यहां दमकल की पांच गाड़ियों ने दो घंटे में आग को बुझाने में कामयाबी पाई। इस आग में भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई।