बस्ती । अपना दल एस की बैठक शनिवार को पार्टी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में लोहिया मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। अध्यक्ष विवेक ने शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला, विधानसभा और जोन सेक्टर के सभी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा किया। सभी पदाधिकारी कार्यवाहक के रूप मंे कार्य करते रहेंगे।
बैठक को सम्बोधित करते हुये विवेक चौधरी ने कहा कि विधानसभा के चुनाव में पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया और पार्टी को राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त हो गया है। कहा कि आने वाले दिनों में निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं की एकजुटता से लोकसभा के चुनाव में भी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होने एकजुटता बनाये रखने पर जोर दिया।
अपना दल एस की बैठक में मुख्य रूप से सूरज चौधरी, दीपचन्द पटेल, रमेश चन्द्र गिरी, राजमणि पटेल, रविन्द्र पटेल, शिव कुमार चौधरी, अभिषेक आर्य, संदीप पाण्डेय, प्रदीप पटेल ‘राना’ राम सजीवन दूबे आदि उपस्थित रहे।
अपना दल एस की कार्यकारिणी भंग
आपके विचार
पाठको की राय