नई दिल्ली। टॉप आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई एडवांस्ड 2015 का रजिस्ट्रेशन 2-7 मई तक होंगे। 24 मई को जेईई एडवांस्ड के लिए पेपर-1 और 2 की परीक्षा है। जेईई एडवांस्ड की प्रोसेस में वही छात्र शामिल होंगे, जिन्होंने जेईई मेन्स 2015 की परीक्षा पास की है। पिछले महिने 27 अप्रैल को मेन्स 2015 का रिजल्ट आउट हुआ था। बता दे कि इस बार जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ 105 रखा गया है। पिछले साल कटऑफ 115 तय थी। सभी कैटेगरीज में कटऑफ कम है।
एडवांस्ड की परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स के पास अब सिर्फ 23 दिन बाकी बचे हैं। जबकि 18 को एडवांस्ड का रिजल्ट आउट होगा। 2015 में मेन्स कटऑफ कम होने की एक वजह फिजिक्स का पेपर है, जो बहुत टफ था। इसमें 36.67 फिसदी सवाल इलेक्ट्रोडायनामिक्स से पूछे गए थे। मेन्स की आंसर की को लेकर भी कुछ आपत्तियां थी हालांकि कई आपत्तियों को बोर्ड ने नहीं माना। जेईई मेन्स की कॉमन मेरिट लिस्ट 5 जुलाई को जारी की जाएगी। इसमें 60 प्रतिशत वेटेज जेईई मेन्स और 40 प्रतिशत 12वीं के माक्र्स को दिया जाएगा। इसी के आधार पर छात्रों को एनआईटी, ट्रिपल आईटी और सरकारी सहायता प्राप्त इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन मिलेगा। इस वर्ष आईआईटी में करीब 10 हजार और एनआईटी इंस्टीट्यूट्स में करीब 15 हजार 500 सीटें हैं।