जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर खादी बोर्ड में महात्मा गांधी द्वारा 1930 में निकाली गई अंग्रेजो की शासन शैली के खिलाफ गांधीमार्च आज गांधीसर्किल तक शांति यात्रा निकाली। शांति यात्रा में हिस्सा लेने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सीएम सलाहकार निरंजन आर्य, बृजकिशोर शर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और युवा मौजूद रहे. इस दौरान सीएम गहलोत ने गांधीजी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की।
सीएम गहलोत ने कहा कि गांधी के संदेशों को अपनाने की जरूरत है युवा वर्ग को गांधी के आदर्शों को अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि गांधी जी के नेतृत्व में दांडी मार्च कर अंग्रेजों को संदेश दिया गया था दुनिया का हर देश शांति दिवस मनाता है हम भले ही आज डेढ़ किमी पैदल चले लेकिन हमने संदेश पूरे प्रदेश देश को दिया। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आज देश के कई हिस्सों में आतंकवाद छाया हुआ है कई मुल्कों में हिंसा तनाव का माहौल है. ऐसे समय में गांधी के संदेशों को याद करना बहुत जरूरी है. आजादी के लिए लोगों ने फांसी खाई, जेलों में बंद रहे. जवाहरलाल नेहरू 10-12 साल जेल में बंद रहे. ऐसे में जो इतिहास को याद नहीं करता ऐसे लोग कभी इतिहास नहीं बना सकते आज देश में इतिहास को अलग रूप से पेश किया जा रहा है. जिनका गांधी के संदेशों में विश्वास नहीं है उनसे मुझे शिकायत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो सिर्फ गांधी और पटेल का नाम लेकर राजनीति करना चाहते हैं उनकी कथनी, करनी में अंतर हैं. आज देश में धर्म के नाम पर धु्रवीकरण किया जा रहा हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि अपने धर्म के साथ-साथ दूसरे धर्म का भी सम्मान करो. अगर हिंसा व तनाव का माहौल बनाया जाता तो वह देश कभी प्रगति नहीं कर सकता इंदिरा गांधी का किसी से खेत का झगड़ा नहीं था लेकिन उन्होंने खालिस्तान नहीं बनने दिया और अपनी आहुति दे दी. उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन में चल रहा युद्ध कोई शुभ संकेत नहीं है. इस युद्ध में कितने लोग मारे जा रहे होंगे किसी को नहीं मालूम. दुनिया के किसी भी हिस्से में कभी युद्ध होगा तो हम उसका समर्थन नहीं करेंगे विनोबा भावे ने जय जगत की बात की थी। सीएम गहलोत ने कहा कि मुझे उन लोगों से शिकायत है जो कहते कुछ है करते कुछ है हमें ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. ये लोग चतुराई से अपनी बात कह कर राजनीति करते हैं. राजस्थान सरकार ने शांति व अहिंसा निदेशालय बनाया है. ऐसा काम करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य हैं मैं चाहता हूं कि देश का हर राज्य ऐसा निदेशालय बनाएं. इसके साथ ही उन्होंने नौजवानों को कम से कम एक बार गांधी की जीवनी पढऩे की भी अपील करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्र की सत्ता चलाना चाहते है उसमें गांधीपथ अभाव है। वहीं मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने अपने संबोधन में कहा कि इस देश में विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं. लेकिन इस देश का धर्म हिंदुस्तान का तिरंगा है. विदेश में जब कोई विदेशी किसी हिंदुस्तानी से पूछा जाता है क्या गांधी के देश से आए हो? तो यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने देश का नंबर वन बजट दिया है. वहीं शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि आज सीएम गहलोत ने शांति यात्रा निकाली है. उन्होंने कहा कि जब भी दो महाशक्तियों में विवाद होगा तो दुनिया खत्म हो जाएगी ऐसे में गांधी का संदेश दुनिया को एक व शांत रख सकता है। कल्ला ने सोनिया व राहुल गांधी का भी नाम लिया इसके साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने कहा था कि हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे, क्या किसी के खाते में एक भी पैसा आया।
भाजपा गांधी के सपनो का भारत नहीं बना सकती-सीएम
आपके विचार
पाठको की राय