पटना । बिहार में पटाखों से लगातार हो रहे धमाकों के बाद विशेष शाखा ने बिहार पुलिस को अलर्ट किया है। पुलिस को पटाखा बनाने वालों पर कड़ी नजऱ रखने को कहा गया है। इसके साथ ही बिना लाइसेंस के बारूद या अन्य विस्फोटक मंगवाने वालों की भी पहचान कर कार्रवाई करने को कहा गया है। सूत्रों के अनुसार, अलर्ट में इस बात की आशंका जताई गई है कि पाक समर्थित इन पटाखों के स्टाक या बारूद का इस्तेमाल टिफिन बम बनाने आदि में कर सकते हैं। इसके अलावा किसी अनहोनी को भी अंजाम दिया जा सकता है। हालांकि पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारी किसी भी तरह के अलर्ट से इन्कार कर रहे हैं।
बिहार में लगातार धमाकों के बाद खुफिया शाखा ने किया अलर्ट
आपके विचार
पाठको की राय