बॉलीवुड में अपनी प्रेम कहानी के लिए मशहूर नरगिस और सुनील दत्त की जोड़ी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी यादों को उनके परिवार ने सहेज कर रखा है। 1958 में शादी के बंधन में बंधे नरगिस और सुनील को शुक्रवार को शादी के 64 साल हो गए हैं। भले ही यह दिवंगत जोड़ा अब नहीं है लेकिन उनकी बेटी और एक्टर संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने अपने माता-पिता को उनके सालगिरह पर याद किया और दिल को छू लेने वाला एक नोट सोशल मीडिया पर साझा किया।
11 मार्च को प्रिया दत्त ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर नरगिस और सुनील दत्त की थ्रोबैक फोटो साझा की है और कैप्शन में खूबसूरत नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा था, "1958 में इन खूबसूरत आत्माओं ने एक साथ रहने की कसम खाई, तब भी जब मेरी मां ने हमें 52 साल की छोटी उम्र में छोड़ दिया हमने हर साल उनकी सालगिरह मनाई, अब दोनों एक बार फिर साथ हैं और उनके जीवन का जश्न मनाने की परंपरा जारी है। आज उनके कभी न खत्म होने वाले प्यार को 64 साल हो गए। हैप्पी एनिवर्सरी मॉम एंड डैड।