ग्वालियर | में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार सुबह सड़कों पर उतरे। हाथ में झाड़ू लेकर महाराजबाड़े में सफाई की। स्वच्छता का संदेश दिया और सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार की सुबह साफ-सफाई और स्वच्छता का संदेश देकर की। उन्होंने झाड़ू हाथ में लेकर महाराजबाड़े में सफाई की। स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया।
सिंधिया ने कहा कि साफ-सफाई के लिए संकल्पित होना बेहद आवश्यक है। आप अगर अपना शहर स्वच्छ रखेंगे तब ही पूरे देश को साफ रखा जा सकेगा। इससे न केवल शहर साफ दिखता है, बल्कि स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। उन्होंने ग्वालियर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर नागरिकों को शहर स्वच्छ रखने का संकल्प दिलवाया। साथ ही नगर में साफ सफाई की जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले हमारे सफाई कर्मचारी साथियों को भी सम्मानित किया।