काठमांडू : नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत से मिले सहयोग की नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला ने तारीफ की. कोईराला ने कहा कि वह देश धन्य है जिसे भारत जैसा पड़ोसी मिला है.
कोईराला ने कहा, 'यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें भारत जैसा पड़ोसी मिला है. नेपाल में जब भी संकट आया है भारत की ओर से ईमानदारी के साथ मदद मिली है.' कोईराला ने कहा कि पिछले तीन दिनों से राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए जब भी वे गए भारतीय दल के प्रयासों से अभिभूत हो गए.
'जीवनरक्षक है भारत'
नेपाल के भूकंप पीड़ित आपदा के समय फौरी राहत पहुंचाने पर भारत के अहसानमंद हैं. उन्होंने भारत को 'जीवन रक्षक' बताया. नेपाल में पिछले शनिवार को आए भूकंप के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए भारत ने तुरंत कार्रवाई करते हुए व्यापक राहत और बचाव अभियान चलाया. इस तबाही में 6,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
एक स्थानीय शख्स ने कहा, 'इसमें छिपाने की कोई बात नहीं है. भूकंप और उसके बाद के झटकों में हमारा सरकारी तंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. सच तो यह है कि यदि भारत सरकार नहीं होती, तो यहां सब सबकुछ समाप्त हो गया होता.'
भारत की तारीफ में बोले नेपाली PM, \'ऐसा पड़ोसी मिलना सौभाग्य\'
आपके विचार
पाठको की राय