दुर्ग। गर्मी शुरू होते ही शिवनाथ नदी सूखने लगी है। जिले के ग्राम खाड़ा, रूदा चंगोरी क्षेत्र में नदी तेजी से सूख गई है। दुर्ग ब्लाक में नदी किनारे बसे गांव कोटनी, मोहलई, नगपुरा, अंजोरा ढाबा के निकट भी नदी सूखने के कगार पर पहुंच गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि आम तौर पर होली के बाद नदी में ऐसी स्थिति देखने को मिलती थी। नदी सूखने की वजह से गर्मी में तेजी से भूजल स्तर गिरने की संभावना जताई जा रही है।
दुर्ग-भिलाई सहित जिले की जीवनदायिनी शिवनाथ नदी गर्मी शुरू होते ही सूखने लगी है। जिले में इस साल करीब 1130 मिमी बारिश हुई है जो औसत वर्षा के बराबर है।
बावजूद शिवनाथ नदी ग्राम खाड़ा, रूदा, चंगोरी क्षेत्र में सूखने लगी है। नदी पर बने कोटनी एनीकट में भी जलस्तर काफी कम हो गया है। यहां भी नदी सूखने के कगार पर पहुंच गई है। इन क्षेत्रों में नदी में अभी से रेत नजर आने लगी है।
इसके चलते मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में ही भूजल स्तर में गिरावट आने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि आम तौर पर नदी का जलस्तर होली त्योहार के बाद कम होता है।